जगदलपुर(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी 13 मण्डलों में संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने मंगलवार को सरगीपाल और बुधवार को बास्तानार मण्डल की बैठक लेकर अब तक के कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर जिले के सभी मण्डलों में जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर समर्पित प्रयास करने होंगे। साथ ही उन्होंने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए टीम भावना से कार्य करने की अपील की। बास्तानार मण्डल की बैठक में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, योगेन्द्र पांडे, नरसिंह राव, बलदेव मंडावी, सुनील कोहरामी, नारायण ठाकुर, वामन वट्टी, संतोष ठाकुर, कमल ठाकुर, प्रिया मुचाकी, महांती मंडावी, मालती मंडावी और रंगबती कश्यप सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं सरगीपाल मण्डल की बैठक में मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे, रोहित त्रिवेदी, हेमकांत ठाकुर, दामोदर बघेल, संतोष बिसाई, बासुदेव बघेल, गजानंद दास, नीलकुमार बघेल, रघु सेठिया, लिगबती भारती, खेमेश्वरी, रेवती पटेल, श्याम सुंदर, परमानंद पाढ़ी, घासी यादव, गुनेश्वर बघेल, विद्या सेठिया, दशरथ, लखमु, भोलानाथ, त्रिनाथ, केके पाढ़ी, निलेदरी, मोहन सेठिया, राधे पटेल, भगवान भारती, तुलाराम सेठिया, बिरेंद्र ठाकुर, खगेश्वर कर्मा, अर्जुन बलीराम, सम्पत, धनपति, सनत कुमार कुसटो, दीनबंधु, मंगल, मगलदास, तुलसी पुजारी, रामेश्वर, भहीसराम, पुरन, सोनसाय, गनपत, तुलसी गोयल, शिवनाथ, प्रेम बघेल, बिजेश, सोनधर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठकों के दौरान संगठन विस्तार, बूथ सशक्तिकरण, जनसंपर्क अभियान और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ईएमएस(संजय कुमार जैन)30 जुलाई 2025