अंतर्राष्ट्रीय
31-Jul-2025
...


लॉस एजेलिस (ईएमएस)। हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज स्टेज पर ‘ओप्पस मोमेंट’ का शिकार हो गईं। जेनिफर जब स्टेज पर अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दे रही थीं, उसी समय उनकी गोल्डन कलर की शॉर्ट स्कर्ट अचानक ढीली होकर नीचे गिर गई। यह घटना पोलैंड की राजधानी वारसॉ में 25 जुलाई को हुए उनके लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घटी। यह दृश्य वहां मौजूद दर्शकों और कैमरों में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेनिफर लोपेज जब अपनी प्रस्तुति में पूरी तरह व्यस्त थीं, तब यह वॉर्डरोब मालफंक्शन हुआ। हालांकि इस अनपेक्षित स्थिति को उन्होंने बेहद ही समझदारी और आत्मविश्वास के साथ संभाला। स्कर्ट गिरने के बावजूद उन्होंने अपनी मुस्कान नहीं खोई और तुरंत मजाकिया लहजे में दर्शकों से कहा, “मैं यहां अपने अंडरवियर में हूं!” जेनिफर की इस प्रतिक्रिया पर वहां मौजूद लोग खूब तालियां बजाने लगे। उनके आत्मविश्वास और पेशेवर रवैये की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। घटना के कुछ ही क्षणों बाद उनकी टीम के सदस्य स्टेज पर पहुंचे और तुरंत उन्हें स्कर्ट पहनाकर स्थिति को संभाला। वहीं, बैकग्राउंड में मौजूद फैंस जेनिफर को ‘हैप्पी बर्थडे’ कहते हुए चिल्ला रहे थे, क्योंकि कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपना 56वां जन्मदिन मनाया था। यह पूरी घटना उनके जन्मदिन के जश्न जैसे माहौल के बीच हुई, लेकिन इससे उनकी ऊर्जा और परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा। जेनिफर लोपेज के इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं ज्यादातर लोग उनके आत्मविश्वास और प्रोफेशनल रवैये की तारीफ कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 31 जुलाई 2025