राज्य
31-Jul-2025
...


बिलासपुर(ईएमएस)। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में गौवंशों की जान चली गई। लिमतरा सरगांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे 16 गौवंशों को कुचल दिया। हादसे में 15 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल अवस्था में है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। गुस्साए गौसेवकों ने मृत गायों के शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह जिले में पिछले 20 दिनों में इस तरह की तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी-कराड़ और ढेका मार्ग पर हुए हादसे में 50 से अधिक गौवंशों की जान गई थी। उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में प्रशासन ने एक दिन पूर्व ही जिले में धारा 163 लागू कर दी थी, जिसके तहत अब आवारा पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों के लिए मवेशी मालिकों को उत्तरदायी ठहराया जाएगा। इस नियम के तहत खुले में पशुओं को छोड़ने पर जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 जुलाई 2025