भोपाल(ईएमएस)। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ.विजय शाह आज शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ विधानसभा पहुंचे थे। सदन में उन्हे कई सवालों के जवाब देना थे। मंत्री शाह प्रश्नों के जवाब देते इससे पहले ही विपक्ष के निशाने पर आ गए। दरअसल, मप्र विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि सेना का अपमान करने वाले मंत्री विजय शाह सवालों के जवाब कैसे दे सकते हैं। उन्हे तत्काल मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए या वे स्वयं इस्तीफा दे दें। इस मांग को लेकर कांग्रेस के कई विधायक आसंदी के सामने बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायकों को शांत करने का प्रयास करते रहे। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने एक बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थिगित कर दी। शुक्रवार को राज्य विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई और प्रश्नकाल बिना किसी बड़े हंगामे के सामान्यता चल रहा था। इसी दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपना पूरक प्रश्न करने के लिए खड़े हुए ही थे कि विधायक फूल सिंह बरैया ने मामले को उठाते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय जिसने सेना का अपमान किया है ऐसे मंत्री को जवाब नहीं इस्तीफा देना चाहिए। इतना सुनते हुए कांग्रेस विधायक सचिन यादव, महेश परमार,सोहनलाल बाल्मीक सहित कई विधायक खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। विजय शाह इस्तीफा दो…इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए आसंदी के सामने पहुंच गए। इसके बाद गर्भगृह में बैठकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। इधर सत्तापक्ष की तरफ से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग सहित तमाम सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े हो गए और पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। शोरगुल के बीच सत्तापक्ष की तरफ से कहा गया कि ये पाकिस्तान और चीन के दलाल हैं। इस पर हंगामा ज्यादा बढ़ा और विधानसभा अध्यक्ष ने एक बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थिगित कर दी। बरैया बोले- तो भाजपा की ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा- भारतीय सेना का अपमान करने वाले मंत्री सदन में आ गए। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। ये देश और आर्मी का अपमान है। हमारी बहन सोफिया जी का, हमारी बहनों का अपमान है। उन्हें सदन में नहीं आना चाहिए, बल्कि इस्तीफा देना चाहिए। फूल सिंह बरैया ने कहा भाजपा के पास बचने के लिए चार-पांच शब्द हैं पाकिस्तान, मुसलमान, लव जिहाद, आतंकवाद और कश्मीर ये पांच-छह शब्द हटा दिए जाएं तो भाजपा की सरकार की ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। जब वो कमजोर पड़ते हैं और कोमा में जाने वाले होते हैं तो ये ऑक्सीजन लगा लेते हैं। पद पर रहने का हक नहीं, वो जवाब देने आया: मसूद वहीं सदन के बाहर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि आज मंत्री विजय शाह बहाने से विधानसभा में जवाब देने आए थे। जिस व्यक्ति को पद पर रहने का अधिकार नहीं है, वो जवाब देने कैसे आ सकता है। वीरेंद्र/ईएमएस/01अगस्त2025