राज्य
31-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते जुलाई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया है, जो 2015 के बाद से सबसे कम है। यह एक्यूआई दिल्ली में पूरे जुलाई भर रूक-रूक हो रही बारिश के चलते दर्ज किया गया है। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद दिल्ली में जुलाई का महीना सबसे साफ रहा। यहां औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 रहा। जो 2015 के बाद से सबसे कम है। इन दिनों रुक-रुक हो रही बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ हो गई है। पूरे हफ्ते हुई बारिश के चलते दिल्ली के वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एक्यूआई में इस सुधार में बारिश का महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में दस सालों से भी ज्यादा समय के बाद जुलाई महीना सबसे ज्यादा साफ रहा। रुक-रुक होती रही बारिश के चलते हवा लगातार साफ होती रही। नतीजन दिल्ली की साफ हवा ने बीते 10 सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/31/ जुलाई /2025