कोलकाता (ईएमएस)। बल्लेबाज के एल राहुल आईपीएल के अगले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेल सकते हैं। उन्हें केकेआर कप्तान के तौर पर शामिल करना चाहती है। अभी राहुल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। आईपीएल के नए सत्र के लिए केकेआर उन्हें दिल्ली से ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती है। जिस प्रकार से हाल के दिनों में राहुल का प्रदर्शन लगातार अच्छा हुआ है। उससे भी उनकी मांग बढ़ी है। राहुल ने इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। इस सीरीज में राहुल ने अब तक वो दो शतक लगाये हैं। केकेआर राहुल को इसलिए खरीदना चाहती है क्योंकि उसे एक कप्तान की जरूरत है, 2025 सत्र में उसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी पर टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और उसका प्रदर्शन खराब रहा पर अब केकेआर बदलाव के तहत ही राहुल को कप्तानी देना चाहती है। राहुल के लिए केकेआर 25 करोड़ रुपये तक की रकम भी लगाने के लिए तैयार है। इसका कारण है कि केएल राहुल अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर भी हैं। कप्तानी का भी उन्हें अनुभवी है। गिरजा/ईएमएस 01 अगस्त 2025