नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार में चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची को लेकर चल रहे गहन पुनरीक्षण का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। संसद में इसके खिलाफ विपक्षी दलों का लगातार आंदोलन कर रहे है। इसके अलावा विपक्ष की ओर से सदन में भी इसकी चर्चा की मांग उठ रही है। इस बीच राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बात कर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बड़ी चीजें हाथ लगी हैं, जिसका खुलासा होने पर चुनाव आयोग नहीं दिखेगा। राहुल गांधी ने कहा, हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, आम चुनाव में संदेह था। महाराष्ट्र में हमारा शक और बढ़ गया। राज्य विधानसभा चुनाव के स्तर पर हमें लगा कि वोटों की चोरी हुई है। फिर हमारे द्वारा शोध किया। पार्टी ने अपने स्तर पर जांच की, इस जांच में 6 महीने लगे। हमें जो मिला है, वहां एटम बम है। वह जब फटेगा, तब चुनाव आयोग यहां दिखेगा नहीं।’ पत्रकारों से चर्च करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। मैं हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं बोल रहा हूं, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ कह रहा हूं। चुनाव आयोग यह सबकुछ भाजपा के लिए करा रहा है। राष्ट्रद्रोह कर रहे हैं चुनाव अधिकारी राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, मैं बड़ी गंभीरता से कह रहा हूं कि चुनाव आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, आपको हम छोड़ने वाले नहीं है। आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, यह राष्ट्रद्रोह है। आप सेवानिवृत्त हो गए हों, या कहीं भी हों, आपको ढूंढ़कर निकलने वाले है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पिछले कुछ सप्ताह से लगातार यह दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में लोकसभा चुनाव क्षेत्र में उनकी पार्टी ने मतदाता सूचियों की जांच करवाई है जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली है तथा जल्द ही इसका विवरण सार्वजनिक होगा। वहीं चुनाव आयोग (ईसी) ने 24 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने न केवल ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को ‘‘धमकाने’’ का भी प्रयास किया। आशीष दुबे / 01 अगस्त 2025