खेल
01-Aug-2025
...


लंदन (ईमएस)। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ‘द हंड्रेड’ की टीमों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार फ्रेंचाइजियों को अपना रणनीतिक साझेदार बनाया है। इन टीमों को इस साल एक अक्टूबर तक परिचालन नियंत्रण प्राप्त हो जाएगा।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि जिन चार टीमों को साझेदार बनाया गया है। वे हैं जीएमआर, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, आरपीएसजी समूह और रिलायंस समूह। ईसीबी के अनुसार इस प्रकार के करार से उसे खेल के विकास के लिए करोड़ों पाउंड की राशि मिलेगी। ईसीबी ने कहा कि दो और साझेदारों की बाद में औपचारिक रूप से पुष्टि हो जाएगी। इन आईपीएल टीम मालिकों ने हाल के महीनों में ‘द हंड्रेड’ की टीमों में हिस्सेदारी हासिल की थी। इनमें से कुछ मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं। दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता एसए20 में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों के मालिक भी हैं। बोर्ड ने कहा, ‘‘ईसीबी ने आज ‘द हंड्रेड’ के विकास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि की है जिसके अंतर्गत ‘द हंड्रेड’ टीमों के पहले छह रणनीतिक साझेदारों के साथ सौदे पूरे हो गए हैं। ’’ अब तक इनके साथ हुए करार लंदन स्पिरिट - टेक टाइटन्स (49 फीसदी) बर्मिंघम फीनिक्स - नाइटहेड कैपिटल मैनेजमेंट, एलएलसी, अपने निवेशकों (नाइटहेड) की ओर से (49फीसदी) मैनचेस्टर ओरिजिनल्स - आरपीएसजी ग्रुप (70फीसदी) नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स - सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (100फीसदी) सदर्न ब्रेव - जीएमआर ग्रुप (49फीसदी) वेल्श फायर - वाशिंगटन फ्रीडम (50फीसदी) दो सौदे जो बाद में औपचारिक रूप से पूरे होने की राह पर हैं, ये हैं: ओवल इनविंसिबल्स - रिलायंस ग्रुप (49फीसदी) ट्रेंट रॉकेट्स - कैन इंटरनेशनल और एरेस मैनेजमेंट (49फीसदी) गिरजा/ईएमएस 01 अगस्त 2025