क्षेत्रीय
01-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) भाकपा का 8वां दो दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन, पुरानी बस्ती रायपुर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में पूर्व राज्य सचिव वयोवृद्ध श्रमिक नेता सी.आर. बक्शी तथा आरडीसीपी राव के द्वारा झंडारोहण किया गया। उसके पश्चात शहीद कॉमरेड़ों को याद करते हुए नारे लगाकर वेदी पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि सहित उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। तत्पश्चात उद्घाटन सत्र को भाकपा की राष्ट्रीय नेत्री कामरेड एनी राजा, राज्य प्रभारी कामरेड पी. संतोष कुमार राज्यसभा सांसद, सीपीएम के नेता धर्मराज महापात्रा, सीपीआईएमएल रेड स्टार के पोलित ब्यूरो मेंबर तुहिन देव, सीपीआईएमएल से नरोत्तम शर्मा, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के नेताओं द्वारा उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में फासीवादी संकट के दौर में वामपंथी एकता को मजबूत करने व देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर फासीवादी ताकतों को परास्त करने का आह्वान किया। राज्य सम्मेलन के विधिवत संचालन के लिया अध्यक्ष मंडल का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमे राजेश संधू, पवन कुमार वर्मा, मंजू कवासी, जितेंद्र सोरी, रामूराम मौर्य, शैलेश शुक्ला का चयन किया गया। राज्य सीपीआई के सहायक सचिव कॉ सत्यनारायण कमलेश द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार रखे और सभी ने कहा कि हम सबको मिलकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को आगे बढ़ाना और मजबूत करना है। सम्मेलन में कोरबा से प्रतिनिधि के रूप में सीपीआई सचिव पवन कुमार वर्मा, सहसचिव अनुप सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व जिला सचिव एम.एल. रजक, जिला परिषद सदस्य हरि नाथ सिंह, एन.के. दास, एस.के. सिंह, सुनील सिंह, आर.पी. मिश्रा, आनंद सिंह कंवर, संतोषी बरेठ, विजय लक्ष्मी चौहान, मीना यादव, ताराचंद कश्यप शामिल हुए। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए 205 प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में राज्य सचिव चयन किया गया जिसमें बस्तर संभाग से के. साजी प्रदेश सचिव के रूप में चुने गए। कुल 51 राज्य परिषद सदस्य चुने गए, जिसमें कोरबा से पवन कुमार वर्मा, एम.एल. रजक, हरिनाथ सिंह, विजयलक्ष्मी चौहान, सुनील सिंह चुने गए। इस बार काफी संख्या में नौजवानों को चुना गया जिसमें पार्टी संगठन और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों में काफी हर्ष और उल्लास है। के साजी को प्रदेश सचिव बनाए जाने से पार्टी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पार्टी तेज गति से विस्तार करेगी। 01 अगस्त / मित्तल