क्षेत्रीय
01-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना इलाके में स्थित ग्राम कजलीखेड़ा में रहने वाली 14 साल की किशोरी ने मां की फटकार से नाराज होकर मॉ की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। फिलहाल खुदकुशी का सही कारण साफ नहीं हो सका है, मामला दर्ज कर पुलिस कारणो की छानबीन कर रही है। थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम कजलीखेड़ा लोहार मोहल्ला में रहने वाले राजू भिड़े लोहे के औजार बनाने का काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी सोना भिड़े (14) ने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। बीती दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सोना ने घर के अंदर वाले कमरे में लोहे के पाइप पर मॉ की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बाद में नजर पड़ते ही परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही सोना को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल पार्टी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की शरुआती पूछताछ में सामने आया है, की इलाके में रहने वाले एक किशोर से किशोरी की दोस्ती थी, वो उससे मोबाइल पर बातचीत भी करती थी। यह बात उसके परिजनो को पसंद नहीं थी। इसी बात को लेकर उसकी मां ने बीती दोपहर भी उसे फोन पर बात करते हुए देख जमकर फटकार लगाई थी। इससे गुस्सा होकर वह अपने कमरे में गई और मां की साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। अनुमान है, कि डांट से गुस्से में आकर ही नाबालिग ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जॉच टीम का कहना की परिजनो के डिटेल बयान दर्ज होने के बाद ही खुदकुशी का सही कारण साफ हो सकेगा। वहीं बागसेविनया पुलिस ने बताया कि अंकित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (25) ईश्वर नगर में रहता था। बीती सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। पुलिस का अनुमान है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जॉच की जा रही है। जुनेद / 1 अगस्त