भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में सी सेक्टर इंद्रपुरी में स्थित पूजा गर्ल्स हॉस्टल की मेस में हलवाई ने सल्फास की गोलियां खा ली। उसकी हालत बिगड़ने पर फौरन ही उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मूल रुप से रायसेन का रहने वाला केशव शिल्पी पिता बंशीलाल शिल्पी (28) पूजा गर्ल्स हॉस्टल में रहता था, और वहीं मेस में खाना बनाने का काम करता था। बीती दोपहर करीब तीन बजे उसने हॉस्टल के मेस में सल्फास की गोली खा ली। उल्टियां होने पर अन्य लोगो को उसके जहर खाने की जानकारी लगी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चूरी में रखवा दिया। हादसे की जानकारी लगने पर परिजन रायसेन से भोपाल के लिए निकल गए थे। शुक्रवार को उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया गया। पुलिस का कहना है की परिवार वालो से पूछताछ के बाद बाद आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा। बताया जाता है, कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। जुनेद / 1 अगस्त