सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को उम्मीद है कि आगामी एशेज सीरीज को देखने रिकार्ड संख्या में दर्शक आयेंगे। सीए के के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच जिस प्रकार के रोमांचक मुकाबले हुए हैं उसका भी सकारात्मक प्रभाव एशेज सीरीज पर पड़ेगा और अधिक से अधिक दर्शक ये मुकाबले देखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज इस साल के अंत में होगी। ग्रीनबर्ग को उम्मीद है कि एशेज में दर्शकों की संख्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दर्शकों से अधिक होगा। बीजीटी के दौरान कुल 837,879 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘ एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर अगर कहा जाये तो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज देखने लायक होगी। इसका प्रभाव एशेज पर भी नजर आयेग और जमकर टिकट बिकेंगे।’’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर नजर डालें तो एशेज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को सबसे अधिक दर्शकों ने देखा है। एशेज में सबसे अधिक दर्शकों का रिकॉर्ड साल 1936-37 का रहा है। तब 946,750 लोगों ने इसे देखा था। वहीं ग्रीनबर्ग को उम्मीद है कि इस बार इंग्लैंड से भारी तादद में लोग एशेज देखने पहुंचेंगे। साथ ही कहा कि हम उनका इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि मुझे उनका क्रिकेट खेलने का आक्रामक तरीका पसंद है अब देखने है कि वह हमारे मैदानों पर कैसा खेलते हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अगस्त 2025