ट्रेंडिंग
02-Aug-2025
...


वाराणसी,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित जनसभा में कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की। इस योजना का लाभ वाराणसी के 2.21 लाख किसानों को भी मिला। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2183 करोड़ रुपये की 50 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाएं शामिल रहीं। इससे पहले मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें “दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता” बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद पीएम का काशी आगमन ऐतिहासिक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी और अब देश को भरोसा दिलाते हुए कहा, कि मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन लिया था, वह पूरा हो गया। दोषियों को मिटा दिया गया है। उन्होंने इसे 140 करोड़ देशवासियों की एकता और महादेव के आशीर्वाद की ताकत बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कि पहले की सरकारें किसानों से वादे करती थीं, लेकिन उन्हें निभाया नहीं जाता था। हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है। पीएम ने देखी काशी में हुए विकास की झलक पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान योजना को भाजपा सरकार के पक्के इरादों का प्रमाण बताया। इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिये काशी में हुए विकास कार्यों की झलक भी प्रधानमंत्री मोदी को दिखाई गई। इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भावनात्मक, राजनीतिक और विकास के संदेश के साथ काशी-वासियों के लिए कई मायनों में यादगार बन गया है। हिदायत/ईएमएस 02अगस्त25