रायपुर(ईएमएस)। राज्य में टूरिस्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर यात्री परिवहन करने वाले 22 बस संचालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इन संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, राज्य में संचालित करीब 1100 बसों में से 600 से ज्यादा बसों के नियमित परमिट का नवीनीकरण अब तक नहीं कराया गया है। विभाग ने संबंधित संचालकों को शीघ्र नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हुई जांच में सबसे ज्यादा गड़बड़ी रायपुर जिले में सामने आई, जहां 17 बसें टूरिस्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाई गईं। अन्य जिलों में भी पांच बसें बिना निर्धारित प्रक्रिया के संचालन करती मिलीं। जांच में यह सामने आया है कि टूरिस्ट परमिट का उद्देश्य किसी विशेष समूह को एक तय गंतव्य तक लाना-ले जाना होता है, जिसकी सूचना बस संचालक को परिवहन विभाग को देनी होती है। इस परमिट में यात्रा की तिथि और मार्ग का स्पष्ट उल्लेख होता है। मगर वर्तमान में कई संचालक इस नियम का उल्लंघन करते हुए यात्रियों की खुली बुकिंग कर रहे हैं और मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट परमिट की आड़ में बस संचालक कर चोरी भी कर रहे हैं। शिकायतों में कहा गया है कि परिवहन विभाग की नियमित जांच की कमी और कमजोर कार्रवाई के चलते कुछ संचालकों को फायदा मिल रहा है। परिवहन विभाग का कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले बस संचालकों के खिलाफ टैक्स चोरी, नियम उल्लंघन और धोखाधड़ी जैसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई संभव है। विभाग बसों की जब्ती और आर्थिक दंड की प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 अगस्त 2025