राज्य
02-Aug-2025
...


भागलपुर, (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चुनाव आयोग ने अंतिम संशोधित मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। जिले में कुल 2 लाख 44 हजार 612 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पहले भागलपुर जिले में कुल 24 लाख 414 मतदाता थे, जो अब घटकर 21 लाख 55 हजार 802 रह गए हैं। दरअसल भागलपुर में वर्तमान मतदाता सूची में बड़ा परिवर्तन हुआ है। पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। वर्तमान सूची में 11 लाख 10 हजार 498 पुरुष और 10 लाख 45 हजार 237 महिला मतदाता हैं। जबकि 18 वर्ष की आयु वर्ग में 36 हजार 549 नए मतदाता जोड़े गए हैं। साथ ही 12 हजार 102 वरिष्ठ नागरिक और 20 हजार 644 दिव्यांग मतदाता भी सूची में शामिल किए गए हैं। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कल संशोधित वोटर लिस्ट की फिजिकल और डिजिटल कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंपी, ताकि किसी प्रकार का दावा-आपत्ति हो तो उसे संबंधित मतदाता समय पर दे सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वे या तो मर चुके हैं, या स्थानांतरित हो गए हैं, या निर्धारित समय पर फॉर्म नहीं भरा। आंकड़ों के अनुसार, 62 हजार 852 मृत मतदाता हटाए गए हैं। 1 लाख 25 हजार 688 मतदाता स्थानांतरित हुए. 26 हजार 566 दोहरे नाम वाले और 29 हजार 494 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में जिले में केवल 10 लाख 13 हजार 85 मतदाता थे। अब यह आंकड़ा 21 लाख 55 हजार 802 हो गया है। मतदाता वृद्धि को देखते हुए बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले 22/65 बूथ थे, जो अब 26/78 हो गए हैं। कुल 415 नए बूथ जोड़े गए हैं। अब 2 अगस्त से विशेष कैंप लगाया जा रहा है, जहां मतदाता आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं या सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं। संतोष झा- ०२ अगस्त/२०२५/ईएमएस