नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि एप्पल भारत जैसे देशों में आईफोन बनाकर अमेरिका में बेचती है, तो इन फोनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप के इस बयान से एप्पल आईफोन लवर्स को बड़ा झटका लग सकता है। ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन को अमेरिका में ही बनाना होगा, अन्यथा एप्पल को भारी टैक्स देना पड़ेगा। एप्पल ने भारत में मेक इन इंडिया के तहत अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है और फॉक्सकोन, पेगाट्रोन और टाटा इलेक्ट्रानिक्स जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। भारत अब अमेरिका के लिए एक बड़ा एप्पल एक्सपोर्टर बन चुका है और क्यू 2 2025 में भारत से होने वाले स्मार्टफोन निर्यात में 44 प्रतिशत हिस्सा एप्पल का रहा। अगर ट्रंप की यह नीति लागू हुई, तो एप्पल के पास दो ही विकल्प होंगे या तो अमेरिका में उत्पादन करे, जो बहुत महंगा है, या फिर भारी टैरिफ चुकाए। दोनों ही स्थितियों में लागत बढ़ेगी, जिसका बोझ ग्राहकों पर पड़ेगा। अनुमान है कि आईफोन की कीमतों में लगभग रुपए 16,000–रुपए 25,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने एप्पल सीईओ टिम कुक को पहले ही आगाह कर दिया है कि चीन या भारत जैसे देशों में बने आईफोन अब अमेरिका में नहीं चलेंगे। सुदामा/ईएमएस 02 अगस्त 2025