रांची,(ईएमएस)। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। उन्हें पहले जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम (ब्लड क्लॉट) गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया को बताया कि सोरेन की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित अस्पताल में एयरलिफ्ट कर भेजा जा रहा है। अंसारी ने कहा, कि मैं खुद लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हूं। डॉक्टरों के मुताबिक सिर में गंभीर चोट के कारण खून का थक्का बना है, जिसे लेकर सतर्कता जरूरी है। सूत्रों के अनुसार, रामदास सोरेन सुबह के समय निजी निवास के बाथरूम में अचानक फिसल गए थे। इसके बाद परिवार और सहयोगियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। राज्य के साथ ही देशभर में मौजूद तमाम शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 02अगस्त25