राष्ट्रीय
02-Aug-2025
...


कोलकाता,(ईएमएस)। सिंगापुर से बांग्लादेश जा रहे एक युवक ने कोलकाता एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। वह अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, समय रहते सुरक्षा अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल के रूप में हुई है। वह एक बांग्लादेशी यात्री है, जो सिंगापुर से ढाका जा रहा था। पुलिस ने बताया कि अशरफुल को अपने ठहराव के दौरान उसे कोलकाता इंटरनेशनल ट्रांजिट एरिया में ही रुकना था, क्योंकि उसे भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। कोलकाता हवाई अड्डे का अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पूरी तरह से शीशे से घिरा हुआ है। किसी भी शख्स को बाहर निकलने के लिए पूरी प्रक्रिया से गुजरनी होती है। निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना बाहर नहीं निकल सकते। हालांकि, दोपहर के समय टर्मिनल का शीशा तोड़कर मोहम्मद अशरफुल ने भागने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों ने समय रहते ही उनको हिरासत में ले लिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कोलकाता एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आ रही फ्लाइट कई घंटों तक रुकी रही। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंगापुर से आने वाली फ्लाइट ढाका जाने वाली थी, लेकिन कोलकाता में ठहराव के दौरान मोहम्मद अशरफुल नाम का युवक भारत में घुसने की कोशिश की। हालांकि, उसके पास भारत में प्रवेश करने का वीजा नहीं था। परिसर से बाहर निकलने से पहले एयरपोर्ट का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। सीआईएसएफ को इस स्थिति की सूचना मिली, कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। अशरफुल ने शीशा तोड़ने की कोशिश में खुद भी घायल हो गया था। एयरपोर्ट के अंदर उसका इलाज किया गया। भारतीय वीजा न होने के बावजूद भी वह भारत में क्यों घुसना चाह रहा था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। उससे पूछताछ की गई। हालांकि, सही जवाब नहीं दे पाया तो उसे हिरासत में लिया गया। वीरेंद्र/ईएमएस/02अगस्त2025 -----------------------------------