02-Aug-2025
...


राहुल गांधी ने कांग्रेस के कानूनी सम्मेलन को किया संबोधित, ईसी को बताया मृत नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कानूनी सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई। उन्होंने कहा कि अब उनके पास इस बात के दस्तावेज और डेटा भी है, जो यह साबित करते हैं कि चुनाव में गड़बड़ी हुई। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव गड़बड़ी वाला था। अब हमारे पास इसके सबूत हैं। हम इसे साबित करेंगे। राहुल गांधी ने लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने एक सीट की वोटर लिस्ट की जांच की। उसमें 6.5 लाख वोटर थे, जिनमें से 1.5 लाख फर्जी निकले। उनका दावा है कि यह कोई अपवाद नहीं, बल्कि सुनियोजित योजना के तहत किया गया फर्जीवाड़ा है। राहुल ने पार्टी के विधि विभाग द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की बहुमत सरकार इस गड़बड़ी के कारण बनी है। अगर बीजेपी को 15-20 सीटें कम मिलतीं, तो नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनते। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि भारत में चुनाव आयोग अब मर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब यह संस्था स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रही है। राहुल ने कहा कि उन्हें 2014 से ही चुनाव प्रणाली पर शक था और गुजरात विधानसभा चुनाव में यह शक और गहरा गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में कांग्रेस को एक भी सीट न मिलना, हैरान करने वाला था। जब भी हम बोले, लोग कहते थे सबूत कहां हैं? राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में उन्हें पहली बार ठोस सुराग मिले। उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमने जीत हासिल की, लेकिन चार महीने बाद विधानसभा में हमारी हार हुई। जब हमने जांच की तो पाया कि लोकसभा और विधानसभा के बीच 1 करोड़ नए वोटर जुड़ गए, जिनमें से ज्यादातर वोट बीजेपी को गए। अब कोई शक नहीं कि ये चुनाव गड़बड़ी से प्रभावित था। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब इन तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर पूरे देश के सामने यह सच्चाई लाएगी। उन्होंने कहा कि वे इसे कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तरों पर इसे उठाएंगे। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ---------------------------------