पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विदेश से संदेश भेजकर अनुयायियों से की अपील नई दिल्ली,(ईएमएस)। कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदेश से एक वीडियो संदेश भेजकर अपने अनुयायियों और आम जनता से सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों के लिए सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम और उनकी गतिविधियों से संबंधित कई गलत और भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो न केवल लोगों को भटका रही हैं। पंडित शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम एक आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल है। कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर भ्रामक और आधारहीन जानकारी फैलाकर समाज में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। शास्त्री ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने हमें वीडियो और सामग्री भेजी है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और न ही उसे फैलाएं। बागेश्वर धाम या स्थानीय प्रशासन से जुड़ी किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि कर लें, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और किसी को सनातन धर्म पर सवाल उठाने का मौका न मिले। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमेशा से सत्य, अहिंसा और समरसता का प्रतीक रहा है और यह अपनी उज्ज्वल परंपरा को भविष्य में भी कायम रखेगा। पं. शास्त्री ने कहा कि हमारा धर्म हमें एकजुटता और सच्चाई का संदेश देता है। कुछ लोग गलत जानकारी फैलाकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं अपने सभी अनुयायियों से अपील करता हूं कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्य का साथ दें। यह संदेश ऐसे समय में आया है, जब सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी कई भ्रामक खबरें सामने आ रही हैं। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ---------------------------------