02-Aug-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। फिल्म जगत में भारत के सबसे बड़े प्रतिष्ठित सम्मान में से एक 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023 का ऐलान कर दिया गया है। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान नको फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इसे लेकर बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने भारत सरकार का धन्यवाद किया है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडियो जारी कर सबका आभार माना है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का शुक्रिया। मुझ पर बरस रहे प्यार से मैं बहुत अभिभूत हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि जवान फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया। यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है। एक्टिंग सिर्फ काम नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी है, स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। सबके प्यार के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं, शुक्रिया। बता दें शाहरुख खान करीब 35 सालों से इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में की थी और उस समय टीवी में भी काम किया, जब यह माध्यम भारत में अपनी जगह बना रहा था। बाद में उन्होंने सिनेमा की ओर रुख किया और टीवी से सिनेमा में आने वाले सबसे सफल अभिनेता बन गए। उन्होंने दीवाना से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद बाजीगर और डर में खलनायक की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया जिससे लोग उनके अभिनय के दीवाने हो गए। इसके बाद उन्होंने सदाबहार लव स्टोरी और मॉर्डन क्लासिक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के साथ खुद को किंग ऑफ रोमांस के रूप में स्थापित किया। पिछले कुछ सालों में शाहरुख ने कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने पठान और जवान जैसी एक्शन शैली पर केंद्रित फिल्में कीं, जिन्हें न केवल समीक्षकों की तारीफ मिली, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म किंग के सेट पर चोट लगने की खबर आई थी। आखिरी बार डंकी में नजर आए शाहरुख खान को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया। उन्होंने किंग की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी और बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग से एक महीने का ब्रेक लिया है। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ----------------------------------