राज्य
02-Aug-2025


अनुमति की सभी औपचारिकताएं पूरी जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर जिले के 100 हेक्टेयर क्षेत्र में गोल्ड का भारी भंडार है।जल्द ही खनन का काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार पर्यावरण एवं संबंधित क्षेत्र के लोगों से जुडी प्रक्रिया पूरी होनी थी, वह पूरी हो चुकी है। जल्द ही जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील की महगवां केवलारी क्षेत्र में गोल्ड खनन का काम शुरू होने जा रहा है। स्वर्ण भंडार की खोज कई वर्ष पूर्व हुई थी। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी करने में 2 साल से ज्यादा का समय लग गया। खनिकर्म विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार भू वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में कई वर्ष पूर्व सर्वेक्षण किया था। उसके अनुसार यहां के खनिज में स्वर्ण की मात्रा ज्यादा है।सैकड़ो टन स्वर्ण भंडार यहां पर मौजूद है। सभी अनुमति की औपचारिकता पूरी होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही स्वर्ण खनन का काम मुंबई की एक कंपनी जबलपुर जिले में शुरू करने जा रही है। एसजे/ 2 अगस्त /2025