भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले में दलित आदिवासियों की 500 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध कब्जे और जबरन रजिस्ट्री करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथोन में गोविंद सिंह राजपूत ने 20 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। 50 एकड़ जमीन जो आदिवासियों की थी। उन्हें डरा धमका कर रजिस्ट्री करा ली है। अन्य आदिवासियों की भी 25 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भू राजस्व संहिता की धारा 165 का दुरुपयोग खुले आम किया जा रहा है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में विधायक को आश्वासन दिया है। इस मामले की जांच भोपाल से एक जांच दल भेजकर कराई जाएगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि मालथोन निवासी गोबिंद सिंह राजपूत द्वारा जिन दलित और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया गया है। मालथोन के पुलिस थाने में उसका मामला दर्ज कराया गया है। नीलेश की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। भोपाल से जो जांच दल जाएगा। वह पूरे मामले की सूक्ष्म जांच कर रिपोर्ट देगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसजे/ 2 अगस्त /2025