भोपाल (ईएमएस)। 30 दृष्टिबाधित बच्चों के लिए नवजीवन सेवा समिति तथा माता महालक्ष्मी अन्नक्षेत्र के द्वारा टार्चइट प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद की सहायता से ज्योति एआई प्रो किट रविवार को नि:शुल्क दी जाएगी। जिसकी कीमत लगभग 29000 रुपए है। एआई प्रो किट एक समारोह में संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल और अतिथियों के द्वारा 3 अगस्त समय 3:00 बजे स्थान गुफा मंदिर मानस उद्यान में दी जाएगी। संस्था के प्रवक्ता भगवान दास ढालिया ने बताया इस किट की सहायता से बच्चों को टेक्स्ट रीडिंग, वस्तु और रंग पहचान, मुद्रा पहचान, दृश्य वर्णन में सहायता मिलती है। इस किट के साथ 5 जी स्मार्टफोन भी दिया गया है जिसमें ऐसे विशेष एप्स इन्सटाल हैं जिससे बच्चे तुरंत कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस किट में ब्लाइंड बच्चों के लिए और भी कई उपयोगी फीचर्स हैं। इस कार्यक्रम में टार्चइट प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद के फाउंडर तथा सीईओ हनी भागचंदानी विशेषतौर पर उपस्थित होंगे व बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देंगे। विनोद / 02 अगस्त 25