खेल
02-Aug-2025


सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली बुलावायो (ईएमएस)। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। इस प्रकार न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। कीवी टीम ने तीसरे ही दिन ये मुकाबला जीता लिया। जिम्बाब्वे की टीम इस मैच की दूसरी पारी में 67.1 ओवर में 165 रन पर ही आउट हो गयी। ऐसें में न्यूजीलैंड को जीत के लिए आठ रनों का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस मैच में कीवी टीम की जीत में हेनरी के 9 और सैंटनर के 4 विकेट की अहम भूमिका रही। जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन के दो विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरु किया। शॉन विलियम्स और कप्तान क्रेग इरविन ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल सैंटनर ने विलियम्स को आउटकर कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। शॉन विलियम्स ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद हेनरी ने क्रेग इरविन को 22 रन और सिकंदर रजा को पांच रनों पर ही पेवेलियन भेज दिया। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी एक-के बाद एक पेवेलियन लौट गये। इस प्रकार जिम्बाब्वे की टीम 67.1 ओवर में 165 रनों पर आउट हो गयी। मैट हेनरी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। हेनरी ने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी में 3 विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में पहली पारी में 149 रन पर ही आउट हो गयी थी वहीं न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे के 88 और डैरिल मिचेल के 80 रनों की सहायता से पहली पारी में 307 रन बनाये थे जिसके कारण उसे बड़ी बढ़त मिली हुई थी। गिरजा/ईएमएस 02 अगस्त 2025