खेल
04-Aug-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने पूर्व क्रिकेटरों को विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भाग लेने पर रोक लगा दी है। पीसीबी ने कहा है कि उसने ये फैसला आयोजकों के भेदभाव पूर्ण रवैये को देखते हुए लिया है। डब्ल्यूसीएल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान से खेलने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से ही पीसीबी भड़का हुआ है। उसका कहना है कि आयोजकों ने अंक बांटने में भी पक्षपात किया। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद में कहा, ‘‘पीसीबी भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में अपने खिलाड़ियों के भाग लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा है।’’ पीसीबी ने डब्ल्यूसीएल द्वारा भारत को अंक देने के फैसले की भी आलोचना की और कहा कि इस प्रकार का फैसला भेदभाव ही कहा जाएगा क्योंकि भारतीय टीम के मैच से हटने के बाद अंक बांटने की जरुरत ही नहीं थी।।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में मुकाबला होना था पर भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में पाक से खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी उससे नहीं खेलने का फैसला किया जिससे पाक सीधे फाइनल में पहुंच गया। पीसीबी ने कहा कहा, ‘‘ हमने डब्ल्यूसीएल के जानबूझकर मैच गंवाने वाली टीम को अंक देने के फैसले की समीक्षा की। इसके अलावाभारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैचों को रद्द करने की घोषणा करने वाली डब्ल्यूसीएल की प्रेस विज्ञप्तियों की भी समीक्षा भी की गई और उसे भेदभवपूर्ण पाया।’’ बोर्ड ने आगे कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दे सकता, जहां ‘‘खेल भावना पर पक्षपातपूर्ण राजनीति हावी हो रही हो और जो खेल भावना के मूल तत्व को कमजोर कर रही हो।’’ गौरततब है कि डब्ल्यूसीएल ने ग्रुप चरण के मैच के रद्द होने के बाद भारतीय टीम से माफी मांग ली थी। डब्ल्यूसीएल ने कहा था, ‘‘हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हमारा उद्देश्य क्रिकेट प्रेमियों को खुशी के कुछ पल देना था।’’ गिरजा/ईएमएस 04 अगस्त 2025