खेल
04-Aug-2025
...


भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही टेस्ट सीरीज होने से नीरसता आयेगी लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व बचाने के लिए उसपर ध्यान देना चाहिये। गूच के अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के ही आपस में ही अधिक खेलने से खेल में नीरसता आयेगी। वहीं वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे आर्थिक रूप से कमजोर क्रिकेट बोर्ड वाली टीमें केवल दो या तीन मैच की सीरीज में ही भाग लेती हैं। ऐसे में आईसीसी को इन देशों के साथ भी अधिक टेस्ट सीरीज आयोजित करने पर विचार करना चाहिये। गूच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है और यह देखने की जरूरत है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर देशों की कैसे सहायता की जा सकती है। मैं छोटे देशों की बात नहीं कर रहा बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर देशों की बात कर रहा हूं।’’ गूच ने कहा, ‘‘अगर आपको टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखना है तो आप केवल तीन टीम के बीच नहीं खेल सकते। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें कम टेस्ट क्रिकेट खेलेंगी तो किसी के पास खेलने के लिए कोई नहीं होगा। इसलिए उन्हें खेल में सहयोग की जरुरत है’ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज में कड़े मुकाबले हुए हैं। जिन्हें क्रिकेट के भविष्य के लिए गूच सकारात्मक कदम मानते हैं। गूच नजदीकी मैचों में पैदा हुए रोमांच से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक शानदार सीरीज रही है और टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद अच्छी है क्योंकि हम जानते हैं कि आजकल लीग फ्रेंचाइजी क्रिकेट दुनिया भर में छाया हुआ है और टेस्ट क्रिकेट पहले से ही दबाव में है।’’ गूच ने कहा, ‘‘ इस तरह की सीरीज में काफी रोमांच, काफी अच्छा क्रिकेट, ढेर सारे रन, शानदार गेंदबाजी, और रोमांच देखने को मिलता है। जिससे असल में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों ने काफी जुनून दिखाया है। मुझे लगता है कि यह शानदार रहा है।’’ करीब 45 हजार प्रथम श्रेणी रन बनाने वाले गूच ने कहा कि रोहित और विराट के संन्यास के बाद भारतीय टीम को अनुभवी कहा जा रहा रहा था पर न्हें हमेशा उम्मीद थी कि भारत मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देगा जो सही साबित हुआ। गिरजा/ईएमएस 04 अगस्त 2025