02-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात के गुनगा थाना इलाके में क्षेत्र स्थित छापर डैम में दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया गया है की अपने दो दोस्तों के पिकनिक मनाने आया युवक नहाने के पानी में उतरा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। थाना पुलिस के अनुसार गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा आश्रम में रहने वाला पवन विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा (28) अशोका गार्डन स्थित एक ऑटो गैराज में मैकेनिक का काम करता था। पवन के माता पिता कृष्णा आश्रम, गुनगा में इलाज चल रहा है। बताया गया है उन्हें कुष्ठ रोग है, और आश्रम में इसका उपचार किया जाता है। पवन अपने माता पिता के साथ आश्रम में रह रहा था। गैराज में ही काम करने वाले राहुल और प्रशांत से उसकी दोस्ती थी। तीनो दोस्त शुक्रवार को रतुआ ग्राम के पास सुकालिया रोड पर स्थित छापर डैम पर पिकनिक मनाने गये थे। सुबह के समय यहां तीनों दोस्त पार्टी कर रहे थे। बाद में उनका नहाने का मन हुआ और वह पानी में उतर गये। नहाते समय अंदाजा न होने पर पवन विश्वकर्मा गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। दोस्तो से सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 2 अगस्त