भोपाल (ईएमएस)। शहर की टीटी नगर थाना पुलिस ने 3 नाबालिग किशोरियों के लापता होने की सूचना मिलते ही मुस्तैदी से उनकी तलाश शुरु की और काफी प्रयास करते हुए चंद घंटो में ही तीनो को सकुशल दस्तयाब कर लिया। टीआई गौरव सिंह दोहर ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को सुदामा नगर अंबेडकर नगर में रहने वाली वंदना हीरे, आरती ब्राहाने और सुनीता कुंडे नामक महिलाओं ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया की उन तीनो की नाबालिग बेटियां घर से बिना बताये कही चली गई। तीनो के परिवार वालो ने किशोरियो को आस-पास के इलाके सहित रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। तीन किशोरियो के एक साथ संदिग्ध हालत में गायब होने को गंभीरता से लेते हुए उनकी खोजबीन के लिये टीम बनाई गई।l टीम ने जब परिवार वालों से बातचीत की तब पता चला की लापता तीनो बालिकाओं में से एक किशोरी के पास मोबाइल है। पुलिस ने उस किशोरी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की। मोबाइल लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन के पास की मिलने पर फौरन ही पुलिस टीम गुम बालिकाओं की तलाश की और तीनो बालिकाओं को किसी भी तरह की अनहोनी का शिकार होने पर से पहले ही सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि बालिकाओं से पूछताछ की जाएगी जिसके बाद सामने आ सकेगा की वह परिवार वालों को बिना बताये एक साथ कहा जाने के लिये निकली थी। जुनेद / 3 अगस्त