03-Aug-2025
...


- कम दहेज को लेकर तीन साल बाद पति ने मायके आकर दे दिया तीन तलाक भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि कम दहेज देने की बात पर उसके पति ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीला क्षेत्र में रहने वाली 32 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी शादी साल 2019 में टीला जमालपुरा की एक कॉलोनी में रहने वाले दानिश के साथ हुई थी। उनका एक पांच साल का बच्चा है। शादी के समय उसके परिवार वालो ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज भी दिया था। आरोप है कि पति कोई काम नहीं करता है, और शादी के थोड़े समय बाद से ही पति समेत सास,-ससुर कम दहेज लाने के लिये उसे परेशान करने लगे थे। बाद में दहेज में पैसों की मांग करते हुए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा थे। तंग आकर वह अपने बेटे को लेकर मायके आकर रहने लगी थी। उसके परिवार वालो ने ससुराल वालो को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। दो दिन पहले भी दहेज की बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मामला थाने जा पहुंचा जहां पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 3 अगस्त