मनोरंजन
03-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर सुर्खियों में हैं। मृणाल ठाकुर हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान के घर पहुंचीं। वहां मौजूद फराह के कुक दिलीप को फिल्म के चर्चित गाने ‘द पो पो सॉन्ग’ का डांस स्टेप सिखाया। इस मजेदार मौके का वीडियो खुद फराह खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में फराह हंसी-मजाक के अंदाज़ में कहती नजर आईं, “ये डांस स्टेप एक तरह की एक्सरसाइज भी है। जॉलाइन को टोन करने के लिए गालों को दबाओ और फिर बीट पकड़ो 5, 6, 7, गो!” फराह ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मेरे घर आईं और दिलीप को ‘सन ऑफ सरदार 2’ का लोकप्रिय डांस स्टेप सिखाया। पूरा व्लॉग कल मेरे यूट्यूब चैनल पर।” वीडियो में मस्ती, हंसी और बॉलीवुड की चमक का दिलचस्प संगम देखने को मिला, जिससे प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया। ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई अजय देवगन की फिल्म का सीक्वल है, जो 13 साल बाद पर्दे पर लौट रही है। इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर को लिया गया है, जबकि संजय दत्त की जगह रवि किशन निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फराह खान भी एक नए शो के साथ वापसी कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए ट्रैवल शो की घोषणा की है, जिसमें वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनिया घूमती नजर आएंगी। इस शो में वे अलग-अलग देशों और शहरों की संस्कृति, खान-पान और दिलचस्प पहलुओं से दर्शकों को रूबरू कराएंगी।” सुदामा/ईएमएस 03 अगस्त 2025