इन्दौर (ईएमएस) स्लम एरिया के रहने वाले दो बच्चों की एक निजी फॉर्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। वे खेलते खेलते निजी फार्म हाउस के पास तक पहुंचे और फार्म हाउस का गेट खुला होने से उसमें चले गए तथा फॉर्म हाउस के स्विमिंग पूल में नहाने उतर गए शायद वे तैरना नहीं जानते थे इसके चलते डूब गए वहीं यह बात भी बताई जा रही है कि फार्म हाउस का गेट बंद था और ये दोनों दीवार फांद कर उसमें घूसे तथा स्वीमिंगपूल में नहाने उतरे और गहराई वाले क्षैत्र में जाने से डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार घटना जम्बुडी हप्सी रोड गांधी नगर स्थित गोवर्धन फॉर्म हाउस की है। जहां बने स्विमिंग पूल में डूबने से शिवम पिता सुमला उम्र सात साल निवासी बंधाना बड़वानी, हाल पता समर्थ वाटिका कॉलोनी गांधी नगर और रवि पिता सोहन वास्कले उम्र आठ साल निवासी भिलवा रोड बछडीपुरा जिला बड़वानी, हाल पता समर्थ वाटिका कालोनी गांधी नगर की मौत हो गई। एडीसीपी आलोक कुमार शर्मा के अनुसार समर्थ कॉलोनी में अर्पित यादव का प्राइवेट फार्म हाउस है। यहां पर दो बच्चे जो स्लम एरिया के थे चले गए और वहां बने स्विमिंग पूल में नहाने उतर गए। संभवतः उन्हें तैरना नहीं आता है इस वजह से वे उसमें डूब गए। पुलिस को घटना की जानकारी फार्म हाउस के चौकीदार से मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 03 अगस्त 2025