04-Aug-2025
...


- यासीन के करीबी मुकेश की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच - नाइट क्लब और पबों के कर्मचारियों को पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य - पार्टी करने पर थानों में देना होगी जानकारी, नाईट पार्टियों में क्राइम ब्रांच की निगरानी बढ़ी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के ड्रग्स तस्करी सहित अन्य मामलो में पुलिस की राडार पर आये यासीन मछली के परिवार और उसके करीबियो के नये-नये कारनामें उजागर हो रहे है। ड्रग्स मामले के आरोपी यासीन के करीबी मुकेश ठाकुर का नाम करोड़ो की ज़मीन घोटाले में सामने आ रहा है। सूत्रो के अनुसार 70 करोड़ की 22 एकड़ विवादित भूमि भाजपा युवा मोर्चा नेता सहित अन्य साथी के नाम करवाई गई है। यह ज़मीन हुज़ूर विधानसभा में आती है, और जमीन से सबंधित प्रकरण कोर्ट और कलेक्टर में लंबित है, इसके बाद भी ज़बरदस्ती कब्जा किये जाने को लेकर एक बार फिर आरोपियो को भाजपा नेताओ का संरक्षण होने की चर्चाए जोरो पर है। मुकेश ठाकुर एक भाजपा विधायक का बेहद करीबी है, उसके साथ मुकेश ठाकुर की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। काँग्रेस ने इस पर टृीट कर आरोप लगाया है, कि तस्करों के साथ भाजपा विधायक दीवार बनकर खड़े है। इन सभी तस्करों को भाजपा विधायक का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। - नाइट क्लब और पबों के कर्मचारियों को पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार यासीन अहमद उर्फ मछली से मिली जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच ने अब पब और क्लब में चलने वाली सभी तरह की पार्टियों पर नजरें गढ़ा दी है। यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का भी ब्यौरा मांगा गया है। वहीं पार्टी के बाद वहां के वीडियो फुटेज भी क्राइम ब्रांच से साझा करने होंगे। इस संबंध में नोटिस देकर आदेश पर अमल करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। क्राइम ब्रांच द्वारा क्लब और पब संचालकों को नोटिस थमा दिए गए हैं। जिन कर्मचारियों या स्टाफ का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है, विशेष रूप से ड्रग्स से जुड़ा, उनकी गहन जांच की जाएगी। ड्रग तस्करों से जुड़े स्टाफ को हटाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही लेट नाइट पार्टी आयोजित करने वाले पबों और क्लबों को अब इसकी पूर्व जानकारी संबंधित थानों को देनी होगी। बिना जानकारी दी गई पार्टी में यदि ड्रग्स बरामद होता है तो संबंधित संचालक पर भी कार्रवाई होगी। रेव पार्टियों और नशीले पदार्थों के लेन-देन में संलिप्त क्लबों की कुंडली अब क्राइम ब्रांच के पास है। इनके सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर की जांच की जाएगी। - अपहरण और मारपीट की शिकायत की चल रही जांच राकेश तिवारी ने अशोका गार्डन थाने में शारिक मछली और उसके तीन साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकी और अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई है। विगत 29 अक्टूबर 2021 की रात शारिक मछली, शादाब, अफ्फू और एक अन्य युवक पहुंचे और जबरन कार में बिठाकर छोला मंदिर क्षेत्र ले गए। वहां आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और एक फार्म हाउस की जबरन रजिस्ट्री करवाई। इसके अलावा, धमकाकर तीन लाख रुपये भी वसूल लिए। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले उसने शारिक को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। इसके बाद आरोपी उस पैसे की एवज में फार्म हाउस की रजिस्ट्री अपनी महिला साथी के नाम पर कराने का दबाव बना रहा था। थाना प्रभारी अनुराग लाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जुनेद / 4 अगस्त