भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नेहरू नगर के वार्ड क्रमांक 29 से कावड़ यात्रा निकाली गई। इस कावड़ यात्रा का नेहरू नगर चौराहा स्थित पिपलेश्वर मंदिर से प्रारंभ करके विभिन्न मार्गो से होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से दक्षिण पश्चिम विधानसभा विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष कृष्ण सूर्यवंशी, जगदीश यादव, श्रीमती आरती राजू अनेजा, के साथ सभी नेहरू नगर वासी की उपस्थिति रहे। कावड़ यात्रा में 11 पवित्र नदियों का जल भरकर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया।