खेल
04-Aug-2025
...


:: नैवेद्य तोंडे बने जूनियर चैंपियन; कृति तिवारी को दोहरी सफलता :: उज्जैन/इंदौर (ईएमएस)। उज्जैन में आयोजित 58वीं जी.एच. रायसोनी स्मृति मध्य प्रदेश राज्य जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। शहर के युवा खिलाड़ी नैवेद्य तोंड़े ने 19 वर्ष बालक एकल का खिताब अपने नाम किया, जबकि कृति तिवारी ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए 19 वर्ष बालिका युगल और मिश्रित युगल दोनों में जीत दर्ज की। :: नैवेद्य और कृति ने किया कमाल :: नैवेद्य तोंड़े ने फाइनल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए ग्वालियर के देव कुमावत को 21-14, 21-10 के सीधे सेटों में हराया। कृति तिवारी ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने आस्था शर्मा के साथ मिलकर 19 वर्ष बालिका युगल का खिताब जीता। इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने नौदिता गुप्ता और आरोही शुक्ला को 16-21, 21-19, 21-17 से हराया। इसके बाद, कृति ने ओम पटेल के साथ मिलकर 19 वर्ष मिश्रित युगल में भी जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने अंगद मुछाल और अनुष्का शाहपुरकर की जोड़ी को 21-16, 17-21, 21-18 के स्कोर से मात दी। :: अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी रहा सराहनीय :: इंदौर के अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई पदक जीते। भव्य पुरोहित और सूर्य प्रताप सिंह 19 वर्ष बालक युगल में उपविजेता रहे। इस फाइनल में उन्हें देव कुमावत और अंगद मुछाल से 15-21, 13-21 से हार मिली। वहीं, अनुष्का शाहपुरकर 19 वर्ष बालिका एकल और मिश्रित युगल दोनों में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बालिका एकल के फाइनल में उन्हें माही पवार ने 21-15, 21-17 से हराया। इसके अलावा, कनिका जाट 17 वर्ष की लड़कियों की एकल में सेमीफाइनल तक पहुंचकर तीसरा स्थान हासिल किया। धीमाहि चौहान ने 19 वर्ष की लड़कियों की युगल और मिश्रित युगल दोनों के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। नैवेद्य ने अपने साथी रुद्रप्रताप ठाकुर के साथ 19 वर्ष की लड़कों की युगल में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके पुत्र उज्जैन जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष वैभव यादव ने किया। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर.पी. सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा और अन्य सदस्यों ने इंदौर के सफल खिलाड़ियों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रकाश/4 अगस्त 2025