खेल
04-Aug-2025
...


:: गुजराती समाज द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन :: इंदौर (ईएमएस)। गुजराती समाज, इन्दौर द्वारा 1 से 3 अगस्त 2025 तक समाज के भाई-बहनों के लिए आयोजित सिंगल और डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस टूर्नामेंट में गुजराती समाज के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सिंगल के विजेताओं में प्रियांश पटेल, आध्या तलाटी, विश्वेश्वर चौहान और मनीष सोमैया शामिल रहे। वहीं, डबल प्रतियोगिता में नकुल पटेल/करन जेठवा और दीपांशु भट्ट/कल्पित पटेल की जोड़ी विजयी रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार के रूप में नकद राशि और ट्रॉफियां प्रदान की गईं। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैडमिंटन खिलाड़ी रूबीनभाई शाह और विशेष अतिथि सुरेशचंद्र पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुलभाई पटेल ने की। अतिथियों ने समाज के खेलों के प्रति समर्पण की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। पुरस्कार वितरण समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। प्रकाश/4 अगस्त 2025