मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेहमान बनकर पहुंचे। इसी दौरान राघव ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने उनकी पत्नी परिणीति को भी हैरान कर दिया। उन्होंने कपिल शर्मा से कहा कि वे जल्दी ही “गुड न्यूज” देने वाले हैं, जिसे सुनकर परिणीति अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने एक मजेदार किस्सा साझा किया कि कैसे उनकी मां ने शादी के बाद तुरंत उन्हें पिता बनने की सलाह दी थी। इसी संदर्भ में उन्होंने राघव से पूछा कि क्या उन पर भी फैमिली से प्रेशर आता है। जवाब में राघव ने मुस्कुराते हुए कहा, देंगे... आपको देंगे... गुड न्यूज जल्दी देंगे। उनकी इस बात पर कपिल ने दोबारा पूछा, गुड न्यूज आ रहा है क्या? लड्डू बंटने लगे क्या? जिस पर राघव ने हंसते हुए शरारती अंदाज में जवाब दिया, देंगे... कभी ना कभी तो देंगे। राघव के इस बयान पर परिणीति चौंक गईं और वो मुस्कुराते हुए हैरानी जताती नजर आईं। इसके बाद दोनों कपल ने शो में खुलकर मस्ती की। परिणीति ने शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा कीं, जिनमें दोनों साथ हंसते और पारंपरिक शादी के खेलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। खासकर एक तस्वीर में दोनों ‘कटोरे में अंगूठी ढूंढने’ का खेल खेलते दिखे। परिणीति ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, इस एपिसोड ने हमारी सारी पागलपंती बाहर निकाल दी। आखिरी वाली आपकी फेवरेट है क्या? आज रात 8 बजे, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने 13 मई 2023 को नई दिल्ली में कपूरथला हाउस में सगाई की थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसे दिग्गज शामिल हुए थे। इसके बाद 24 सितंबर 2023 को कपल ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाई थी। सुदामाईएमएस 05 अगस्त 2025