मनोरंजन
05-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड सुपर स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर-2 की एडवांस बुकिंग अमेरिका में सबसे पहले शुरू की गई, ताकि दोनों सुपरस्टार्स की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग का फायदा उठाया जा सके। हालांकि, प्री-सेल्स के एक दिन बाद ही जो आंकड़े सामने आए हैं, वे मेकर्स को झटका देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी वर्जन को अमेरिका में बेहद कमजोर रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई सिनेमाघरों में तो अब तक प्रीमियर शो के लिए एक भी टिकट नहीं बिकी है। मूवी फॉर टिकट्स के डेटा के अनुसार, फिल्म को अमेरिका में करीब 900 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन रविवार सुबह तक केवल 1600 टिकटें ही बिकी थीं। यह संख्या इस स्केल की फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक मानी जा रही है। हालांकि, तेलुगू वर्जन को अपेक्षाकृत बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। दक्षिण भारत में जूनियर एनटीआर की भारी लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि भारत में खासतौर पर साउथ इंडिया से फिल्म को अच्छी कमाई हो सकती है। दूसरी तरफ, हिंदी वर्जन की बुकिंग और प्रचार की रफ्तार फिलहाल धीमी दिखाई दे रही है। वॉर-2 साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है और यह वायआरएफ के स्पाय यूनिवर्स का एक बड़ा हिस्सा मानी जा रही है। इस बार कहानी को और बड़ा और इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की कोशिश की गई है, लेकिन शुरुआती आंकड़े इस दिशा में चिंताजनक इशारा कर रहे हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि रिलीज़ के बाद फिल्म दर्शकों के बीच कितनी पकड़ बना पाती है। फिलहाल, दक्षिण भारत की मजबूत पकड़ और हिंदी बेल्ट में ऋतिक की स्टार पावर ही फिल्म की दिशा तय करेंगे। बता दें कि बालीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर-2 की रिलीज़ में अब महज 10 दिन बचे हैं, लेकिन इसके शुरुआती संकेत मेकर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते दिख रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 05 अगस्त 2025