मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। फिल्म का निर्देशन किया है संजय त्रिपाठी ने और इसे शरद मेहरा ने क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। देहरादून की वादियों में पनपी यह कहानी केवल एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि आत्म-खोज, दिल के टूटने और ज़िंदगी से सबक लेने की एक भावनात्मक यात्रा है। यह फिल्म अभिनेता व्योम और अभिनेत्री साची बिंद्रा की पहली हिंदी फिल्म है, और टीज़र में दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री देखते ही बनती है। टीज़र की शुरुआत जहां मासूम प्यार की मीठी झलकियों से होती है, वहीं कुछ ही देर में इसका मूड गहराने लगता है। भावनाओं के उतार-चढ़ाव के साथ दर्शकों को टूटते रिश्तों और अंदर के संघर्ष की हल्की झलक मिलती है। फिल्म की आत्मा को जीवंत करता है ललित पंडित का संगीत और जावेद अख्तर के गीत, जो हर फ्रेम की गहराई में उतरते हैं। बैकग्राउंड स्कोर दिल को छूता है और भावनाओं को और प्रभावशाली बनाता है। फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं, जो इस युवा प्रेम कहानी को परिपक्वता और गहराई देंगे। प्रोड्यूसर शरद मेहरा का कहना है, “व्योम और साची की जोड़ी में जो ताजगी है, वह दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ती है। यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है यह युवावस्था की उलझनों, हिम्मत और खुद को ढूंढने की एक सच्ची कहानी है। टीज़र सिर्फ एक झलक है, असली कहानी तो अभी बाकी है।” सुदामा/ईएमएस 05 अगस्त 2025