मनोरंजन
05-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने रिश्तों और खासतौर पर शादी को लेकर बेहद ईमानदारी से अपने विचार साझा किए। अभिनेत्री सोनाली का मानना है कि एक सफल शादी की कुंजी है हर दिन रिश्ते पर थोड़ा-थोड़ा काम करना और इसे हल्के में न लेना। जब उनसे पूछा गया कि वह आज के युवा जोड़ों को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज की पीढ़ी सलाह लेने के बजाय इंटरनेट और तकनीक पर ज्यादा भरोसा करती है। उनके पास गूगल और चैटजीपीटी जैसे टूल्स हैं, जिससे वे मानते हैं कि उन्हें पहले से सब कुछ पता है। ऐसे में किसी बड़े की राय को वे ज्यादा महत्व नहीं देते। सोनाली ने अपनी शादी का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए आपसी सम्मान और साझेदारी सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “हर बात में बराबरी जरूरी नहीं होती, लेकिन रिश्ते की लंबी यात्रा में एक-दूसरे की खूबियों को समझकर, खामियों को संभालकर साथ चलना सबसे अहम है।” उनका मानना है कि जब कभी एक पक्ष थोड़ा ज्यादा समझौता करता है, तो कभी दूसरा—यही रिश्ता निभाने की असली खूबी है। वह मानती हैं कि शादी का मतलब सिर्फ जिम्मेदारियां बांटना नहीं, बल्कि जरूरत के समय बिना कहे एक-दूसरे का साथ देना है। उन्होंने कहा, “हमेशा हर काम में बराबरी मुमकिन नहीं, लेकिन सम्मान और परवाह में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।” इंटरनेट और तकनीक के प्रभाव पर भी सोनाली ने खुलकर बात की। उनका मानना है कि आज की दुनिया में बदलाव इतनी तेजी से हो रहा है कि जहां पहले एक पीढ़ी में बदलाव आने में 20–25 साल लगते थे, अब हर तीन साल में सोच और जीवनशैली बदल जाती है। इसके चलते रिश्तों को निभाने का तरीका भी बदल गया है, और यही वजह है कि आज शादी जैसे रिश्तों को पहले से कहीं ज्यादा समझदारी और मेहनत की जरूरत है। सुदामा/ईएमएस 05 अगस्त 2025