खेल
05-Aug-2025
...


बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव म्यूनिख में हुई सर्जरी से उबरने के लिए आजकल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन (पुनर्वास) के दौर से गुजर रहे है। सूर्यकुमार का लक्ष्य सितंबर में होने वाले एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हासिल करना है। सूर्यकुमार को पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण ही दिलीप ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। म्यूनिख में हुई उनकी हर्निया की सर्जरी के बाद से ही वह रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप में खेलेगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अधिकारियों के को उम्मीद है कि सूर्या इस टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वहीं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पिछले सप्ताह टनेस टेस्ट के लिए यहां आये थे। अब वह मुंबई लौट गये हैं और माना जा रहा है कि यह दौरा नियमित जांच के लिए था। बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह फिट हैं और दिलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। अय्यर को अंतिम बार आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी की कप्तानी करते हुए देखा गया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अब तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पायी है। ऐसे में उनका लक्ष्य दिलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश करना रहेगा। चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी के मुकाबल 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होंगे। गिरजा/ईएमएस 05 अगस्त 2025