खेल
31-Aug-2025
...


दुबई (ईएमएस)। 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में होने वाले एशिया कप के कार्यक्रम में हल्का सा बदलाव किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी के कारण एशिया कप के मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। पहले यह मैच शाम 7:30 बजे निर्धारित थे। यूएई में गर्मी और उमस को देखते हुए आयोजकों ने मैचों के समय को आधे घंटे बढ़ा दिया है। इस फैसले को प्रयोजकों ने भी स्वीकार कर दिया है। यूएई का मौसम खिलाड़ियों के लिए काफी परेशानी पैदा कर सकता है। खासकर गर्मी और उमस के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशानी हो सकती है, इसी को देखते हुए समय में बदलाव किया है। दिन के समय तापमान बेहद अधिक रहता है, जिससे शाम को भी गर्मी बनी रहती है। आयोजकों ने यह फैसला लिया है कि मैचों को रात के समय आधा घंटा आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर खेल स्थितियां मिलें और दर्शकों को स्टेडियम में आरामदायक अनुभव हो। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। वहीं ग्रुप स्तर का अंतिम मुकाबला भारत 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा। वहीं सुपर-4 के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। ईएमएस 31 अगस्त 2025