ओवल (ईएमएस)। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में जीत के साथ ही सीरीज में बराबरी हासिल करने से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर बेहद उत्साहित हैं। गंभीर को कोच बनने के बाद से ही ये पहली बड़ी सफलता मिली है क्योंकि इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे थे। ऐेस में इस सीरीज के 2-2 से ड्रॉ रहने से गंभीर को बड़ी राहत मिली है। इस सीरीज में मिली सफलता के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा , “हम कुछ जीतेंगे, वहीं कुछ हारेंगे पर कभी हार नहीं मानेंगे। इसके बाद उन्होंने टीम की प्रशंसा की।” ओवल टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को जहां जीत के लिए मात्र 35 रनों की जरुरत थी पर भारतीय टीम के गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने उसके हाथ में आई जीत छीन ली। जिसके बाद से भी भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर है। ये जीत टीम को अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मिली मिली है। इस सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने जबकि दूसरा भारतीय टीम ने जीता। तीसरा टेस्ट जीतकर मेजबानों ने फिर बढ़त ली पर भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट को ड्रॉ पर रोक दिया। अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज बराबरी पर ला दी। इस सरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 700 से अधिक रन बनाये। वहीं मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह केवल तीन टेस्ट खेले। अंतिम टेस्ट बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन ही बना पायी। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को भी 247 रनों पर ही रोक दिया। 23 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 396 रन बनाये और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए मेजबान टीम हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक के बाद भी 367 रनों पर ही आउट हो गयी ओर भारतीय टीम को 6 रनों से जीत मिली। गिरजा/ईएमएस 05अगस्त 2025