नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांच मुकाबले में मिली छह रनों की जीत के लिए भारतीय टीम की प्रशंसा करने के साथ ही उसे बधाई दी है पर इस दौरान हैरानी की की बात ये रही कि उन्होंने कोच और और कप्तान का नाम तक नहीं लिया। विराट ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर प्रशंसा की। विराट ने भारतीय टीम की भारत की जीत को शानदार बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर सिराज के बारे में विशेष रुप से लिखा। उन्होंने लिखा, ‘टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और कृष्णा की दृढ़ता और संकल्प से ही हमें यह शानदार जीत मिली है। सिराज का विशेष रुप से जिक्र करना होगा क्योंकि वह टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगा लेते हैं, मैं उनके लिए बेहद खुश हूं.’ सिराज ने इस इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट। इसके अलावा वह इस सीरीज में 23 विकेट लेने के साथ ही पहले स्थान पर रहे। गिरजा/ईएमएस 05अगस्त 2025