खेल
05-Aug-2025
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि कप्तान बेन स्टोक्स के टीम में नहीं रहने से कोई भी टीम उसे हरा देगी। वॉन के अनुसार टीम को अंतिम टेस्ट में स्टोक्स जैसे जुझारु खिलाड़ी की कमी खली है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को केवल 35 रन चाहिए थे और उसके पास चार विकेट थे पर जल्दबाजी के कारण उसके हाथ से मैच फिसल गया। भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। वॉन ने कहा, ‘‘स्टोक्स टीम में होते, तो इंग्लैंड ये मैच जीत जाती क्योंकि वह हालात के अनुसार खेलना जानते हैं।वह टीम को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखते हैं।’’ वॉन ने कहा, ‘‘उन्हें बस एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी। जिस तरह से वे आक्रामक होकर खेलते हैं उसमें वे बेवजह की हड़बड़ाहट कर गये। हैरी ब्रुक के पेवेलियन लौटने से टीम के हाथ से मैच फिसल गया।।’’ स्टोक्स कंधे की चोट के कारण पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाए, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया था। वॉन ने कहा कि भारत के खिलाफ रोमांचक सीरीज से इंग्लैंड को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज में लाभ होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया पर आपको वास्तविकता में रहना होगा। इस सप्ताह उनके पास सिर्फ़ 10 खिलाड़ी थे। उन्होंने अपना एक गेंदबाज़ जल्दी खो दिया और बेन स्टोक्स भी नहीं खेल पाए। मुझे लगता है कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अब अच्छी तरह से तैयार हो गये हैं।’’ वॉन ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हमें केवल अपने गेंदबाजी आक्रमण को सही करना होगा।’’ गिरजा/ईएमएस 05अगस्त 2025