मनोरंजन
06-Aug-2025
...


- कहा- जेन-जी आज इन चीजों को लेकर ज्यादा सहज हैं मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को अक्सर उनके खूबसूरत चेहरे और बेदाग त्वचा के चलते ‘मिल्की ब्यूटी’ कहा जाता है। हालांकि, उनकी गोरी रंगत को लेकर कई बार सवाल भी उठाए गए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि तमन्ना ब्यूटी ट्रीटमेंट या कॉस्मेटिक प्रोसीजर का सहारा लेती हैं। इंडस्ट्री में इस तरह के ट्रीटमेंट को लेकर सेलेब्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद यह मुद्दा और भी सुर्खियों में आ गया। इस बीच, तमन्ना भाटिया ने इस संवेदनशील विषय पर खुलकर अपनी राय रखी है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर चर्चा करना आसान है क्योंकि लोग सेलेब्स की ज़िंदगी को सार्वजनिक मानते हैं। उन्होंने कहा, “मीडिया की नजरों में रहने वाले लोगों के बारे में बात करना बहुत आसान होता है। क्योंकि आप उनकी जिंदगी के बारे में जानते हैं। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके बारे में आप कुछ नहीं जानते और जान भी नहीं पाएंगे। इन मुद्दों पर चर्चा करने से हम कहीं नहीं पहुंचते।” तमन्ना ने आगे बताया कि अब बोटोक्स और स्किन ट्रीटमेंट जैसे कॉस्मेटिक प्रोसीजर को टैबू नहीं माना जाता, लेकिन फिर भी सेलेब्स इस पर खुलकर बात करने से बचते हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी यानी जेन-जी इन बातों को लेकर अधिक सहज है। “जो भी ऐसा ट्रीटमेंट करवाते हैं, वो इस पर खुलकर बात करते हैं। लेकिन कई लोग इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि वो जज नहीं होना चाहते। फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों पर पहले ही काफी उंगलियां उठती हैं, इसलिए वे अपनी निजी जिंदगी शेयर करने में सहज नहीं होते।” तमन्ना का यह बयान इंडस्ट्री में सौंदर्य मानकों और उन पर लगे सामाजिक दबाव को उजागर करता है। उनका कहना है कि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट अब आम हो चुके हैं और हर व्यक्ति को अपनी पसंद से फैसले लेने का अधिकार है, बशर्ते उस पर जजमेंट न किया जाए। डेविड/ईएमएस 06 अगस्त 2025