ट्रेंडिंग
07-Aug-2025
...


सीएम फडणवीस बोले- मधुरी को वापस लाने की हर संभव कोशिश कोल्हापुर (ईएमएस)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित नंदिनी मठ की हाथिनी ‘मधुरी’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यदि सुप्रीम कोर्ट अनुमति देता है, तो हाथिनी मधुरी को वंतारा से वापस कोल्हापुर लाया जाएगा। उन्होंने इसे अच्छी खबर बताते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि मुंबई में वंतारा टीम से उनकी विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें वंतारा ने महाराष्ट्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शामिल होकर हाथिनी मधुरी की सुरक्षित वापसी में सहयोग देने का भरोसा दिया है। फडणवीस ने एक्स पर लिखा, कि “यह अच्छी खबर है कि वंतारा ने भरोसा दिलाया है कि वे सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार की याचिका में शामिल होकर हाथिनी ‘मधुरी’ को मठ में वापस लाने में सहयोग देंगे।” वंतारा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कभी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखा और सुप्रीम कोर्ट एवं बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए केवल हाथिनी की देखभाल, चिकित्सा सहायता और पुनर्वास की जिम्मेदारी निभाई। वंतारा ने यह भी स्पष्ट किया कि “मधुरी को स्थानांतरित करने का निर्णय न्यायिक आदेशों के तहत लिया गया था। वंतारा ने कभी इस स्थानांतरण की सिफारिश नहीं की और न ही यह निर्णय हमारी पहल पर लिया गया।” उन्होंने आगे कहा कि वे जैन मठ के अनुयायियों, संतों और कोल्हापुर की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं और किसी भी धार्मिक परंपरा में हस्तक्षेप का कोई उद्देश्य नहीं था। अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जिसकी अनुमति के बाद हाथिनी मधुरी की कोल्हापुर वापसी संभव हो सकेगी।