खेल
06-Aug-2025
...


ढाका (ईएमएस)। नीदरलैंड की टीम एशिया कप की तैयारी के लिए इस माह के अंत में तीन टी20 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरान करेगी। इस दौरे में दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। यह सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी और तीनों मैच सिलहट में खेले जाएंगे। नीदरलैंड की टीम 26 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी और सीरीज शुरू होने से पहले तीन दिन प्रशिक्षण मिलेगी। पहला टी20 मैच 30 अगस्त को, दूसरा और तीसरा मैच 1 और 3 सितंबर को होगा, ये सभी मैच सिलहट के एसआईसीएस स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह सीरीज 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले बांग्लादेश की तैयारियों के लिए अहम मानी जा रही है। नीदरलैंड ने इससे पहले 2014 टी20 विश्व कप के दौरान भी बांग्लादेश में खेला है। दोनों ही टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल हैं। जिनमें से चार में बांग्लादेश की टीम जीती है। साल 2012 में नीदरलैंड ने दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी की थी। दोनों टीमों के बीच पिछली बार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में भी मुकाबला हुआ था तब उसमें डच टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गिरजा/ईएमएस 06 अगस्त 2025