मुम्बई (ईएमएस)। इंग्लैड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेल के साथ ही कमाई में भी काफी आगे हैं। जिस प्रकार से सिराज का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है, उससे उनकी ब्रांड वेल्यू बढ़ रही है जिसका सीधा असर कमाई पर भी हो रहा है। आज के समय में सिराज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। बीसीसीआई से उनकी सालाना आय करोड़ों में है, वहीं आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है। उनके पास हैदराबाद में एक पॉश इलाके में आलीशान बंगला है। इसके अलावा उनके पास लग्जरी कारें भी हैं। बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध 2024-25 के तहत ही सिराज को ग्रेड-ए में शामिल किया गया है। इस वर्ग में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, इसके अलावा प्रत्येक मैच के लिए अलग से फीस भी दी जाती है। मैच फीस की बात करें तो: एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये भी मिलते हैं। वह कई विज्ञापन कंपनियों से भी जुड़े हैं। इसके अलावा निवेश व अपने रेस्टोरेंट से भी उनकी आय होती है। आनंद महिंद्रा ने उन्हें एक महिंद्रा थार गिफ्ट की थी। साल 2023 में, उन्होंने एक मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450 खरीदी, जो उनके कलेक्शन की सबसे महंगी कार है। । गिरजा/ईएमएस 06 अगस्त 2025