वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ भी कर सकते हैं। मंगलवार को वह एक और वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब वाइट हाउस की छत पर टहलते हुए दिए। उनसे पूछा कि वह वाइट हाउस की छत पर क्या कर रहे हैं तो उन्होंने मजाक में पत्रकारों से कहा कि वह न्यूक्लियर मिसाइल तैनात करने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। जब पत्रकारों ने उनसे फिर पूछा कि छत पर क्या बनाना चाहते हैं तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा न्यूक्लियर मिसाइलें... इसके बाद उन्होंने मिसाइल के उड़ान भरने जैसा अपना हाथ हिलाया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रंप ने उन लोगों के साथ करीब 20 मिनट तक छत पर और फिर नीचे वाइट हाउस के लॉन में चहलकदमी की। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मौजूद समूह वाइट हाउस की छत पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था लेकिन ट्रंप बार-बार छत और मैदान की ओर इशारा कर रहे थे। बता दें कि न्यूक्लियर मिसाइल तैनात करने पर उनकी टिप्पणी रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ तीखी बहस के बीच आई है। कुछ दिनों पहले दोनों नेताओं के बीच एक ऑनलाइन इंटरव्यू में तीखी बहस हुई थी। जिस वक्त ट्रंप अपने आधिकारिक आवास की छत पर टहल रहे थे, उस वक्त उनके साथ दिग्गज और नामी आर्किटेक्ट जेम्स मैकक्रेरी और कुछ लोगों का एक ग्रुप भी था। जेम्स मैकक्रेरी ने हाल ही में 20 करोड़ डॉलर की निजी तौर पर वित्त पोषित ईस्ट विंग बॉलरूम परियोजना की घोषणा की थी, वह खुद इसके वास्तुकार हैं। पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की थी कि वाइट हाउस में एक विशालकाय बॉलरूम का निर्माण सितंबर में शुरू कराया जाएगा। यह ट्रंप के कार्यकाल पूरा होने से पहले पूरा हो जाएगा। वीरेंद्र/ईएमएस/06अगस्त2025